Yuvraj Singh congratulated Kieron Pollard in a special way for hitting six sixes | वनइंडिया हिंदी

2021-03-04 105


West Indies skipper Kieron Pollard grabbed all the attention in the international cricket circuit as he smashed 6 sixes in an over during the first T20I against Sri Lanka in Antigua.He became only the second batsman in the history of T20Is to achieve this feat. India's Yuvraj Singh was the first ever to do so during the 2007 World Cup clash against England. The Indian all-rounder had slammed Stuart Broad for 36 runs in an over in a group match. Yuvraj Singh congratulated Pollard on his huge achivement.

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर दिखा दिया है कि टी20 फॉर्मेट में उनके जैसे बिग हिटर कम ही हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़ डाले। अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली थी, और उनके तीसरे ओवर में पोलार्ड ने उनकी हैट्रिक की खुशी को गम में बदल डाला। पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर गए। युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए पोलार्ड को बधाई थी और कहा वेलकम टू द क्लब।

#KieronPollard #YuvrajSingh #SixSixes

Free Traffic Exchange